Mahindra Bolero 2025
महिंद्रा बोलेरो के नए रुप का हुआ खुलासा जिसमें दमदार लुक्स के साथ ज्यादा पावर, माइलेज ,फीचर्स ,शानदार डिजाइन के साथ आपको मिलने वाली है ,जोकि बहोत ही कम प्राइस में देखने मिल जाती है । बिल्कुल नए अंदाज और टॉप क्लास लुक्स में यह कार लॉन्च होने वालीं है । बात करे लौन्चिंग की तो अनुमानित 15 अगस्त के सुभ दिन महिंद्रा कंपनी लॉन्च करने वाली है |
Mahindra Bolero 2025 इंजन पावर
महिंद्रा ने इसमें आपको बहुत ही पावरफुल इंजन दिया है। जोकि 1.5 लीटर पेट्रोल होने वाला है ,जिसमें सिटी और हाइवे पर बड़ी आराम से आप ड्राइव कर सकते है । जबकि इसमें पहले के मुकाबले ज्यादा पावर आपको मिलने वाली है ।

Mahindra Bolero 2025 टॉप क्वालिटी फीचर्स
महिंद्रा बोलेरो में आपको सभी रेगुलर यूज के फीचर मिलने वाले है । जैसे टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट एंड्रॉयड ऑटो एप्पल कार प्ले, पैनोरमिक सनरूफ, पावर विंडो,ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल,सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर,एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम ,अच्छी बिल्ड क्वालिटी,टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम TPMS,मल्टी एयर बैग्स,आराम दायक सीट लंबे सफर के लिए आपको इसमें मिलने वाली है।
Mileage:- महिंद्रा बोलेरो अपने शानदार लुक्स और धाकड़ रोड प्रेजेंस के लिए जानी जाती है , जबकि माइलेज भी आपको अच्छा खासा मिलता है । इसमें आपको 17 kmpl तक सिटी और हाइवे पर माइलेज मिलने वाला है। छोटा इंजन होने पर भी ज्यादा पावर आपको मिलती है ।

Mahindra Bolero 2025 प्राइस
प्राइस महिंद्रा बोलेरो की प्राइस अभी रिवील नहीं की गई है। लेकिन इस फेसलिफ्ट वर्जन की प्राइस लगभग ₹9.50 लाख से शुरू होकर ₹13.00 लाख तक टॉप मॉडल एक्सशोरूम मिलने वाली है । *जबकि प्राइस आप ऑफिशियल वेबसाइट या नजदीकी डीलर से संपर्क करे प्राइस कम ज्यादा हो सकती है, जल्द बाजी में फैसला न ले ।
Read More
New Mahindra XUV 700 Facelift🔥की पहली झलक, देखकर हो जाएंगे दीवाने जानिए प्राइस
2025 में धूम मचाने आ गई Kia Carens Gravity Edition देखिए शानदार लुक और फीचर्स 18 kmpl माइलेज के साथ