Tata Altroz 2025 Design
भारत में टाटा मोटर्स ने लॉन्च की अपनी सबसे बेस्ट कार टाटा अल्ट्रोज फेसलिफ्ट जिसमें न्यू डिजाइन के साथ शानदार लुक्स बहुत ही किफायती प्राइस में मॉडर्न टेक्नोलॉजी अपडेट वर्शन अग्रेसिव फ्रंट लाइट्स LED हेड लैंप्स ,डे टाइम रनिंग लाइट्स ,फ्लश डोर हैंडल पावरफुल इंजन स्मूद गियर शिफ्टिंग में यह इंडिया की सेफ हैंचबैक टैग के साथ आपको देखने मिल जाती है।

Tata Altroz 2025 Price
न्यू टाटा अल्ट्रोज फेसलिफ्ट की प्राइस बहुत ही कम आपको फीचर्स से लोडेड मात्र ₹6.89 लाख से शुरू होकर ₹11.29 लाख एक्सशोरूम की प्राइस पर मिलने वाली है, जिसकी डिलीवरी बहुत जल्द आपको मिलती है ,बात करे ऑनरोड प्राइस की तो यह कार आपको ₹7.95 लाख में बेस मॉडल और ₹13.27 लाख की प्राइस में टॉप मॉडल मिलने वाली है । जिसमें आपको Smart,Pure Creative , Accomplished S, Accomplished+S जैसे वेरिएंट में आपको मिलती है।

Tata Altroz 2025 प्रीमियम फीचर्स
न्यू टाटा अल्ट्रोज में आपको सभी 2025 अपडेट फीचर्स मिलने वाले है, जिसमें टू-स्पोक टिल्ट टेलीस्कोपिक एडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील, मल्टीमीडिया कंट्रोल ,10.25′ इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर,10.25′ इंच टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम एंड्रॉयड ऑटो एप्पल कार प्ले, पैनोरमिक सनरूफ वॉइस कमांड ,वायरलेस चार्जिंग पैड,90 डिग्री डोर ओपन, एम्बिएंट लाइटिंग, रियर एसी वेंट्स चार्जिंग पोर्ट,ऑटो हेड लैंप्स,ऑटो रैन सेंसिंग वाइपर प्रीमियम इंटीरियर सॉफ्ट टच एलिमेंट के साथ आपको मिल जाती है।

Tata Altroz 2025 ज्यादा पॉवर के साथ
न्यू टाटा अल्ट्राज एक मात्र ऐसी कार है जोकी आपको डीजल इंजन ऑप्शन के साथ मिलती है, इसमें आपको 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन जो 87 bhp की पावर और 115 NM क्विक टॉर्क जनरेट करती है, जोकि 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन साथ ही 6-स्पीड DCA ट्रांसमिशन गियर बॉक्स में आपको मिलता है | दूसरा इंजन 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिल जाता है, जिसमें 108 bhp की पावर 140 NM टॉर्क मात्र 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन में जनरेट करता है । तीसरा सबसे पावरफुल इंजन 1.5 लीटर डीजल इंजन होने वाला है ,जोकि 89 bhp की पावर और 200 NM टॉर्क 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन में जनरेट करने वाला है । जो सेगमेंट का सबसे बेस्ट इंजन माना जाता है।

Tata Altroz 2025 माइलेज
इसमें आपको पैसा वसूल माइलेज मिलने वाला है, मतलब मैनुअल ट्रांसमिशन में 19.33 kmpl पेट्रोल वेरिएंट और 19.33 kmpl ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन बात करे डीजल मॉडल की तो यह इंजन आपको 23.64 kmpl तक माइलेज जनरेट करता है । टाटा अल्ट्रोज में आपको iCNG का ऑप्शन भी मिलता है, जोकि 72 bhp पॉवर और 103 NM टॉर्क के साथ 26.02 km/kg का माइलेज आपको आपको सिटी और हाईवे पर जनरेट करके देने वाला है ।
Tata Altroz 2025 सेफ्टी
भारत की सबसे सेफ कार में टाटा अल्ट्रोज का नाम शामिल है, क्योंकि 2025 GLOBAL NCAP और BHARAT NCAP में 5 स्टार ⭐⭐⭐⭐⭐ सेफ्टी रेटिंग 6-एयर बैग्स ,ABS+EBD , ट्रेक्शन कंट्रोल ,कॉर्नर स्टेबिलिटी प्रोग्राम ,ISOFIX चाइल्ड सेफ्टी सीट्स ,रियर डिफॉगर , इमरजेंसी ब्रेकिंग सिस्टम ,हिल होल्ड ,बेस्ट बिल्ड क्वालिटी ALFA-ARC प्लेटफार्म पर बनाई गई है ,जोकि बहुत ही सुरक्षित प्लेटफार्म है।

Colours :-इसमें आपको 5 कलर मिलते है ,जैसे दुन ग्लोव ,एम्बर ग्लोव,रॉयल ब्लू,प्योर ग्रे ,प्रिस्टिन वाइट जैसे प्रीमियम कलर आप्शन शामिल है |
Tata Altroz 2025 FAQ’S
Que-1}टाटा अल्ट्रोज़ 2025 की सेफ्टी रेटिंग क्या है?
न्यू टाटा अल्ट्रोज़ में आपको 5⭐⭐⭐⭐⭐ स्टार सेफ्टी रेटिंग मिलने वाली है, जोकि टॉप क्लास बिल्ड क्वालिटी के साथ मिलती है |
Que-2}टाटा अल्ट्रोज कितना एवरेज देती है?
न्यू टाटा अल्ट्रोज़ फेसलिफ्ट मॉडल में आपको 19.33 kmpl मैन्युअल ट्रांसमिशन और 19.33 ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में सिटी और हाईवे पर देखने मिल जाता है ,वही 1.5 लीटर डीजल इंजन में 23.64 kmpl तक माइलेज जनरेट करता है।
Que-3}टाटा अल्ट्रोज़ की कमजोरी क्या है?
न्यू टाटा अल्ट्रोज़ की सभी प्रॉब्लम फेसलिफ्ट वर्शन में ठीक किये गए है ,जिसमे डीजल इंजन पाहिले के मुकाबले स्मूथ हो चूका है |
Que-4}टाटा अल्ट्रोज़ 2025 की प्राइस कितनी है?
न्यू न्यू टाटा अल्ट्रोज़ ₹6.89 लाख से शुरू होकर ₹11.29 लाख तक टॉप मॉडल एक्स शोरूम की प्राइस में देखने मिलती है |
Read More
New Skoda Kylaq 2025 बेस मॉडल से ही सबसे ज्यादा फीचर्स जानिए माइलेज ,कीमत मिलेंगी पूरी जानकारी